युवक की गोली मारकर हत्या,पसरा मातम - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 10, 2025

युवक की गोली मारकर हत्या,पसरा मातम

 

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में शौच के लिए गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह इस घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय नवनीत कोरी के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास नवनीत गांव के बाहर बाग की तरफ गया था, तभी अज्ञात हमलावर ने नवनीत को गोली मार दी।आवाज सुनकर पहुंचे लोग उसे तत्काल सीएससी कुड़वार ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अचानक हुई इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad