एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत,गाड़ी बही - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 27, 2025

एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत,गाड़ी बही

छत्तीसगढ़ जगदलपुर दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर में एक वाहन पानी के तेज बहाव के कारण बह गया जिसके कारण वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार तीरथगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही। घटना में वाहन सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे बह गए, घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार चार लोगों के शव बरामद किये गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु का रहने वाला परिवार बरसात में वॉटरफॉल का आनंद लेने के लिए तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिए जा रहा था,कार सवार राजेश 43 वर्ष रायपुर में ठेकेदारी करते थे। मंगलवार को राजेश अपनी पत्नी पवित्रा 40 वर्ष,सौजन्या 7 वर्ष,सौम्या 4 वर्ष को लेकर रायपुर से तीरथगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे कि अचानक जैसे ही वह कांगेर घाटी के पास पहुंचे कि तेज बारिश होने के करण बाढ़ में उनकी गाड़ी बह गई। जिसमें पति-पत्नी और दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया वहीं ड्राइवर ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी होने के बाद शव को पानी से निकाल कर जगदलपुर में पीएम के लिए भेजा गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad