चकिया चन्दौली क्षेत्र के कौड़िहार गांव में शशिकांत सिंह यादव (उ०प्र०पु०)की पुण्यतिथि पर आने वाले समय में कड़ाके की पड़ने वाली ठंड को देखते हुए गांव के जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कम्बल वितरित किए गए।कम्बल पाने के बाद जरूरतमंदों के चेहरों पर जहां मुस्कान दिखी वहीं लोगों ने शशिकांत के परिजनों को इस नेक काम के लिए आशीर्वाद भी दिए।उनकी पुण्यतिथि
पर उनके घर मौजूद कई गांवों के सगे सम्बन्धी और रिस्तेदारों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर राम सिंह यादव, दूधनाथ यादव,शंकर दादा,राम करन,बलवंत यादव,भरत यादव (प्रधान), रामप्रसाद यादव (प्रधान)कमलेश यादव (प्रधान),बलबन्त यादव (मूसाखांड़)रमेश यादव, विजयकांत यादव (लकडू),तेजबली यादव,दिलीप,लवकुश सिंह यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com


No comments:
Post a Comment