शशिकांत यादव की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बंटे कम्बल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 28, 2025

शशिकांत यादव की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बंटे कम्बल

 

चकिया चन्दौली क्षेत्र के कौड़िहार गांव में शशिकांत सिंह यादव (उ०प्र०पु०)की पुण्यतिथि पर आने वाले समय में कड़ाके की पड़ने वाली ठंड को देखते हुए गांव के जरूरतमंदों के बीच सैकड़ों कम्बल वितरित किए गए।कम्बल पाने के बाद जरूरतमंदों के चेहरों पर जहां मुस्कान दिखी वहीं लोगों ने शशिकांत के परिजनों को इस नेक काम के लिए आशीर्वाद भी दिए।उनकी पुण्यतिथि 

पर उनके घर मौजूद कई गांवों के सगे सम्बन्धी और रिस्तेदारों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर राम सिंह यादव, दूधनाथ यादव,शंकर दादा,राम करन,बलवंत यादव,भरत यादव (प्रधान), रामप्रसाद यादव (प्रधान)कमलेश यादव (प्रधान),बलबन्त यादव (मूसाखांड़)रमेश यादव, विजयकांत यादव (लकडू),तेजबली यादव,दिलीप,लवकुश सिंह यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad