टैंकर से कुचलकर भाभी की मौत, देवर की हालत गंभीर... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 31, 2018

टैंकर से कुचलकर भाभी की मौत, देवर की हालत गंभीर...

गाजीपुर: नारी पंचदेवरा निवासिनी गुड़िया पत्नी डब्लू 35 की बरहपुर पुलिया के पास टैंकर से दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मृतक का देवर पप्पू 17 बुरी तरह घायल हो गया तथा उसका दोनों पैर कुचल गया। मृतक गुड़िया अपने घर से नंदगज की तरफ अपने देवर और छोटे बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से आ रही थी कि करंडा थाना क्षेत्र के बरहपुर पुलिया के पास नंदगज से चोचकपुर की तरफ जा रही टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल पलट गई और टैंकर का पहिया गुड़िया के ऊपर चढ़ गया तथा देवर के पैर को भी बुरी तरह कुचल दिया संयोग से छोटी बच्ची सरस्वती दूर जा गिरी जिससे उसे हल्की चोट लगी। घायल को नंदगज चिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ड्राइवर टैंकर छोड़ कर फरार हो गया तथा पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया हैं।

                                                               रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad