अधिकारियों ने बेचा मोदी चाय 50रुपये, शाह पकौड़ा 150रुपये विद्युत विभाग में निजीकरण से छुब्ध होकर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 4, 2018

अधिकारियों ने बेचा मोदी चाय 50रुपये, शाह पकौड़ा 150रुपये विद्युत विभाग में निजीकरण से छुब्ध होकर

 गाजीपुर। विद्युत विभाग में निजीकरण से छुब्ध विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और नेताओं ने बुधवार को नगर के आमघाट स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर चाय और पकौड़ी बेच अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया। बताते चलें सरकार द्वारा विद्युत विभाग को  निजीकरण के तहत  चलाए जाने से  छुब्ध  विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और नेताओ ने विद्युत विभाग कार्यालय पर  बकायदे  रेट लिस्ट लगा कर  चाय  और पकौड़ा  बेचा।  जहां चाय और पकोड़े की कीमत  उसके नाम की तरह ही महंगी थी मोदी चाय 50रुपये और शाह पकौड़ी 150रुपये की कीमत पर विद्युत कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा बेची जा रही थी। इतनी महंगी चाय और पकौड़ी होने के पीछे उनका कहना था महंगाई के दौर में जब पढ़े लिखे और कर्तव्यनिष्ठ इंसान को नौकरी करनी महंगी पड़ जाए तो उससे अच्छा चाय और पकौड़े बेचकर अपना और अपने घर का भरण पोषण किया जाए। अधिकारियों ने कहा कि हम ईंधन के रूप में पूर्णता अंबानी की निजी बिजली का उपयोग कर रहे हैं एवं मात्र लागत रेट पर चाय और पकौड़ा उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्यक्रम में विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव  इंजीनियर एस के सिंह, शिवम राय, प्रवीण सिंह, निर्भय नारायण सिंह, रमेश यादव, विष्णु राय, जितेंद्र गुप्ता, अभिषेक कुमार एवं बी एस राय आदि लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad