गाजीपुर: जखनियां विकास खंड के हरदासपुर कला गांव स्थित बी एन सिंह इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा भारत सरकार के उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज मिश्रा (जिला मंत्री भजपा ) ने बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया। रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा पाकर महिलाओं के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि दिनेश सिंह उर्फ बबलु सिंह ( समाज सेवी व भजपा नेता) ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है। जनता के कल्याण के लिए मोदी ने अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित किया। उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस वितरण करवाकर उनको जहरीले धुएं से मुक्ति दिलाई।
गरीब महिलाओं को भोजन पकाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता था लेकिन इनकी पीड़ा कोई नहीं समझता था। इस अवसर पर प्रताप सिंह (किसान मोचा जिला उपाध्यक्ष), और संचालन क्रता संजय सिंह(प्रबन्धक), राजेन्द्र सिंह, मुकेश चौबे, अमीत राजभर, सुदामा, पियुष, अजय, मोती
लाभाथी-सुदामी देबी, मधु देबी, लालती देबी, कौशल्या देबी, शाबित्री देवी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गरीब महिलाओं को भोजन पकाने में काफी कठिनाई का सामना करना पडता था लेकिन इनकी पीड़ा कोई नहीं समझता था। इस अवसर पर प्रताप सिंह (किसान मोचा जिला उपाध्यक्ष), और संचालन क्रता संजय सिंह(प्रबन्धक), राजेन्द्र सिंह, मुकेश चौबे, अमीत राजभर, सुदामा, पियुष, अजय, मोती
लाभाथी-सुदामी देबी, मधु देबी, लालती देबी, कौशल्या देबी, शाबित्री देवी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment