घर में सुख-समृद्धि लाता है एक्वेरियम, पढ़ें खास बातें... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 20, 2018

घर में सुख-समृद्धि लाता है एक्वेरियम, पढ़ें खास बातें...

* वास्तु-टिप्स की खास बातें आप भी जानिए...


मछलियों के संबंध में यह भी प्रचलित है कि उन्हें अठखेलियां करते हुए देखने से जहां मानसिक शांति मिलती है, वहीं फेंगशुई शास्त्र कहता है कि मछली धन को आकर्षित करती है और किसी भी आपदा को अपने ऊपर ले लेती है।


वास्तु-फेंगशुई के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखने से सुख-समृद्धि आती है। अत: घर में एक्वेरियम रखते समय ध्यान रखने योग्य बात यह है कि अपने घर में एक छोटे से एक्वेरियम में सुनहरी मछलियां पालना सौभाग्यवर्धक होता है। फेंगशुई में मछली को सफलता व व्यवसाय में बढ़ोतरी का प्रतीक माना जाता है। अत: इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि एक्वेरियम में 8 मछलियां सुनहरी और एक काले रंग की ही होनी चाहिए।

एक्वेरियम की खास बातें -

* एक्वेरियम को रखते समय यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि एक्वेरियम को कभी भी मुख्य द्वार के समीप नहीं रखना चाहिए।

* उत्तर-पूर्व क्षेत्र में एक्वेरियम रखना बहुत शुभ रहता है। यह जगह धन और संपदा तथा समृद्धिदायक मानी गई है।

* यह जल तत्व का प्रतीक भी है।

* यह आपके घर में समृद्धि, संपत्ति, सफलता और पारिवा‍रिक प्रेम भी में वृद्धि करता है।

* एक्वेरियम को वास्तुशास्त्र के अनुरूप तैयार किया जाना शुभ माना जाता है। ऐसा एक्वेरियम घर में रखने से जहां घर की अशांति दूर होती है, वहीं कोई भी दुर्घटना हो या किसी पारिवारिक सदस्यों पर कोई छोटी-बड़ी मुसीबत आने वाली तो तब भी एक्वेरियम की मछलियां वह आपदा अपने ऊपर ले लेती हैं और अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को सुरक्षित रखने का कार्य करती हैं।

* अगर कोई मछली मर जाती है तो माना जाता है कि घर के परिवार के किसी सदस्य पर आने वाली कोई मुसीबत वह अपने साथ ले गई।




No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad