लखनऊ: लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई टीम पीसीएस 2015 में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी एसपी सहित अन्य पदों पर तैनात 25 चयनित अफसरों से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इन अफसरों की सूची लोक सेवा आयोग और नियुक्ति विभाग के सचिव को भेज इनके बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है।
इन अफसरों के घर का पता, मोबाइल नंबर और इनके वर्तमान तैनाती स्थल का ब्योरा मांगा गया है। ताकि इन्हें सीबीआई के गोविन्दपुर स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगले में बने सीबीआई कैंप कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की जा सके। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इन चयनित अफसरों को लेकर इस बात का शक है कि इन्हें पीसीएस मेन्स 2015 में हिन्दी और निबंध के पेपर में मॉडरेशन का गलत लाभ देते हुए इनके नंबर बढ़ाए और घटाए गए।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस सूची में उन चयनित अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिनके नंबर मॉडरेशन के बाद सबसे ज्यादा बढ़े हैं। साथ ही कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी हैं, जिनके नंबर मॉडरेशन के बाद कम बढ़े या मूल प्राप्तांक से भी कम हो गए हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक इस तरह का खेल कर चहेते अभ्यर्थियों का नंबर बढ़ा डिप्टी कलेक्टर या डिप्टी एसपी जैसा पद दे दिया गया। वहीं जिन अभ्यर्थियों के नंबर घटाए गए, उन्हें लोअर ग्रेड के पद मिले।
No comments:
Post a Comment