प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत.... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 15, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत....

जांगला (बीजापुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करते हुए पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस योजना से गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज मिलेगा।
इस योजना का लाभ देश में आर्थिक रूप से कमजोर यानि बीपीएल धारकों को मिलेगा। बीजापुर में योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। अभी इस योजना की यह पायलट शुरुआत है, जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
इस बारे में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आयुष्मान भारत योजना के पहले चरण को शुरू किया गया है, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा।“ इस योजना के तहत 1.5 लाख स्थानों पर वर्ष 2022 तक सब सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर को हेल्थ व वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad