ससुराल वालों की प्रताड़ना से विवाहिता ने खाया जहर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 1, 2018

ससुराल वालों की प्रताड़ना से विवाहिता ने खाया जहर

नंदगंज, गाजीपुर।  ससुराल वालों की प्रताड़ना से विबहिता ने खाया जहरनंदगंज थाना क्षेत्र रामपुर बंतरा गांव निवासी विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध हो जहर खाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर मांग पूरी नहीं होने के कारण बेटी को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। सैदपुर क्षेत्र के जेवल निवासी सभाजीत ने बेटी नूरजहां (26) की शादी रामपुर बंतरा निवासी टमाटर नट से की थी। मृतका के पिता के आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों ने और दहेज की मांग कर दी। जिस पर उन्होंने मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद से ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। जबकि मृतका के पति का कहना है कि घरेलू कामों को लेकर उसे डांट दिया था। इसी से क्षुब्ध होकर आज दोपहर उसने जहर खा लिया। मृतका के पिता व घरवाले शव लेकर जेवल कब्रिस्तान ले गए तथा उनकी सूचना पर स्थानीय पुलिस मृतका के सास, ससुर व पति को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad