सोमवार, 30 अप्रैल 2018 |
ग़ाज़ीपुर। नंदगज क्षेत्र के रामपुर बन्तरा रेलवे लाइन के पश्चिम काली माता मंदिर पर सिहोरी गांव निवासी अखिलेश राय पुत्र वंश नारायण राय उम्र 32 ने शाम 5 बजे के लगभग मंदिर की घण्टी में गमछा के बंधे फंदे पर झूलता हुआ शव मिला। मृतक अखिलेश हद से ज्यादा दारू पीता था। मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटा था। उसकी शादी जोगापुर की चाँदनी से लगभग 8 वर्ष पूर्व हुई थी जिससे 2 पुत्र 6 वर्ष और 4 वर्ष है ।सूचना मिलते ही एस ओ किशोर कुमार चौबे मौके पर पहुचे तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा लाश की जाँच करने के बाद शव को नीचे उतरा गया । उसके बाद शव थाने में लाया गया और पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। घटना के बाबत मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment