प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम बट वृक्ष का हुआ पौधारोपण
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के दौरान बुधवार को सुबह 7 बजे से रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के
माधोपुर स्थित शुलटंकेश्वर मंदिर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैंन अनिल सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शूलटकेश्वर मंदिर परिसर तथा गंगा घाट की झाड़ू लगाकर सफाई किया। इसके उपरांत में मंदिर परिसर के बगल में गंगा घाट के ऊपर मुख्य अतिथि सुनील ओझा तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैंन अनिल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम वटवृक्ष का पौधारोपण भी किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,अध्यक्ष विक्रम पटेल,वीरेंद्र सिंह वीरू,अजय दुबे,दीपक सिंह, गोपाल सिंह, रमाशंकर गुप्ता उर्फ कल्लू,अशोक चौरसिया,रिशु सिंह चंदेल श्रवण कुमार राय,इत्यादि लोग शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment