रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अखरी स्थित मां शीतला नगर कॉलोनी में शुलटंकेश्वर मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ प्रवेश पटेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड वाराणसी कार्यदायी संस्था द्वारा चुनार रोड से अमितेश तिवारी के घर तक 9.80 लाख रुपए की लागत से 96 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का विधिवत हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी वासियों ने मुख्य अतिथि प्रवेश पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह को माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रवेश पटेल ने कहा कि इस कच्चे रास्ते पर इंटरलॉकिंग कार्य के होने से कॉलोनी वासियों को आवागमन हेतु काफी सहूलियत होगी।इस अवसर पर जेई अक्षय पटेल, मंडल अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, अंगद सिंह, जयप्रकाश सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा,रणधीर बहादुर दुबे, श्रवण राय, संतोष तिवारी, अंकितेश त्रिपाठी, दीपू त्रिपाठी, सोनू ,ओमकार राय, अनीश मिश्रा, सुभाष पटेल इत्यादि कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment