रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को साल का हुआ वितरण
रोहनिया विधायक ने किया पौधारोपण
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया भदवर अष्टभुजा स्थित काशी के सांसद व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित "सेवा सप्ताह" के अंतिम दिन समापन के अवसर पर रविवार की देर शाम लगभग 7 बजे देल्हना,भदवर के ग्राम प्रधान कुसुम सिंह तथा भाजपा के जिला महामंत्री किसान मोर्चा उदय भान सिंह उदल के सहयोग से साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने वृक्षारोपण भी किया। साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य अजय दुबे ने किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन उदय भान सिंह उदल जिला महामंत्री किसान मोर्चा ने किया। साड़ी वितरण कार्यक्रम में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आए हुए गरीब असहाय वृद्धा एवं विधवा सहित सैकड़ों महिलाओ को मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से साड़ी वितरण तथा बुजुर्गों को साल वितरण किया गया। साड़ी वितरण कार्यक्रम में आए हुए लाभार्थी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।साड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,जिलाध्यक्ष हंसराज विश्कर्मा, उदय भान सिंह "उदल",अजय दुबे, विनीत सिंह, पिंटू सिंह ,अजय सिंह, प्रदीप प्रजापति,विजय सिंह, आनंद सिंह ,इंद्रजीत चौहान, अवधेश चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment