विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने आर्गेनिक हाट का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 12, 2020

विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने आर्गेनिक हाट का किया उद्घाटन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी लंका - करौंदी आईटीेआई रोड़ स्थित आर्गेनिक हाट का उद्घाटन गुरूवार को सम्मानित अतिथियों- आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. एसएन उपाध्याय, प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र, कोआर्डिनेटर मालवीय उद्यमिता संवर्धन केद्र आईआईटी बीएचयू तथा विद्यान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने वेदिक विधि से पूजन के साथ किया। इस अवसर पर प्रो. एसएन उपाध्याय ने कहा कि शुद्ध खाने के लिए शुद्ध उगाना होगा। इस दिशा में शुद्ध उगाने वालों को आर्गेनिक हाट द्वारा मंच प्रदान किया जाना प्रशंसनिय पहल है। 

विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने इस प्रकार के पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वर्तमान समय की मांग है कि रसायन मुक्त जैविक उत्पादों को खान-पान में शामिल किया जाए तथा जैविक कृषि कर रहे किसानों को समर्थन प्रदान करते हुए गो पालन को प्रोत्साहन दिया जाए क्योंकि यह परम्परा भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। ऐसी पारम्परिक जैविक खेती को पुर्नप्रष्ठित करते हुए शद्ध व सरायनमुक्त खाद्य पदार्थो को बाजार तक पूरी प्रमाणिकता व पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना एक चुनौतीपूर्ण व लोकहितकारी उद्यम है। ऐसे समय में आर्गेनिक हाट की तरफ से आगे बढ़कर आर्गेनिक स्टोर चलाने की यह योजना शुद्ध पौष्टिक व स्वास्थ्य वर्धक खान पान की परम्परा को निस्चित रूप से सवंर्धित करेगी। 

मालवीय उद्यमी संवर्धन केंद्र तथा आरकेवीवाई रफतार इंक्यूवेशन सेंटर,आईआईटी बीएचयू के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि आर्गेनिक हाट उन लोगों को बाजार दे रहा है जो रसायन मुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहते हैं। सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह किसान जो जैविक खेती कर रहा है उसे बाजार नहीं मिलता और जो शुद्ध खाना चाहते हैं उन्हें शुद्ध उत्पाद नहीं मिल पाता। इस अंतराल को दूर करने के लिए आर्गेनिक हाट जैसी परिकल्पना की शुरूआत की गई है।जो कि जैविक कृषि, गो-पालन व कुटीर क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के सामूहिक सहयोग से संचालित होगी।इस सामाजिक उद्यमिता के अभिनव पहल में जुड़े सभी संस्थानों व व्यक्तियों के समेकित प्रयास को उन्होंने प्रासंगिक बताते हुए समय-समय पर जैविक संवाद आयोजित करने कि योजना पर प्रकाश डाला। 

गौरतलब है कि ऑर्गेनिक हाट नाम से यह स्टोर बीएचयू के पास करौंदी में है। यह केवल पूर्वांचल का ही नहीं अपितु प्रदेश का पहला स्टोर होगा जहां  जैविक विधि से खेती कर रहे किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ते हुए किसान द्वारा तय उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराया जायेगा।आर्गेनिक हाट में जैविक,शुद्ध व कुटीर क्षेत्र के उत्पादकों में शहद, मोरिंगा,तुलसी,गिलोय, सतावरी,ए-टू मिल्क,घी तथा चिरईगांव समेत कई दर्जन उत्पाद रखे गए हैं।आर्गेनिक हाट राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,रफ्तार स्कीम,भारत सरकार की ओर से चयनित कंपनी-आनंद-कानन एग्रीटेक प्रा.लि.से समर्थित है।जो सामाजिक उद्यमिता के अभिनव प्रयोग शुद्ध खाने व शुद्ध उगाने की श्रृंखला को सम्बल प्रदान कर रहा है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मण आचार्य एमएलसी भाजपा , प्रोफेसर एस एन उपाध्याय ,प्रोफेसर पी के मिश्र मालवीय उद्यमिता संवर्धन केंद्र आईआईटी बीएचयू , प्रोफेसर जे पी राय ,अरविंद उपाध्याय ,रहे।उत्पादकों में अशोक मनवानी , शिप्रा तिवारी , चंद्रशेखर मिश्र ,बल्लभाचार्य पांडेय ,मुकेश पांडेय ,जनार्दन सिंह ,सोनू पाठक ,अमित सिंह ,हेमंत ,आदि मुख्य रूप से रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad