कप्तान के निर्देश पर जंगलों में हुई काम्बिंग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 31, 2020

कप्तान के निर्देश पर जंगलों में हुई काम्बिंग

रिपोर्ट-इन्दजीत भारती

नौगढ़ चन्दौली पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज क्षेत्राधिकारी नौगढ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना नौगढ़ व चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा एवं चौकी प्रभारी अमदहां के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं पी०ए०सी० बल के साथ संयुक्त रूप से लौवारी कला, लौवारी खुर्द, लतमरवा, चन्द्रपरभा, हिनौतघाट, जमसोती, राजदरी व देवदरी आदि में सघन काम्बिगं एवं तलाशी की गई।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad