चोरों ने नगदी समेत लाखों का जेवरात किया पार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 27, 2020

चोरों ने नगदी समेत लाखों का जेवरात किया पार

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के बेलवा शाहंशाहपुर गांव में बीती रात चोरों ने घर में रखे नगदी रुपए सहित जेवर पर हाथ साफ कर लाखों का माल चुरा ले गए। घर में चोर सिढ़ी के रास्ते घुसे थे और घर में रखे बॉक्स तथा दो अटैची उठा ले गए। सुबह घर वालों को जगने पर चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब घर के बच्चे छत पर गए और वहां फेंकी हुई एक अटैची देखें।

  पीड़ित विजय शंकर पांडे ने बताया कि सभी लोग घर में और घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। चोर सिढ़ी के रास्ते घर में जाकर उनकी पत्नी चिंतामणि पांडेय का एक बॉक्स और दो अटैची उठा ले गए। एक अटैची  घर के छत पर फेंकी मिली।जबकि एक अटैची और बॉक्स घर के उत्तर तरफ नहर के किनारे फेकी पड़ी थी।चोरों ने बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे एक 2 भर की चेन एक मंगलसूत्र एक झुमका वह पायल तथा दो अंगूठी चुरा ले गए।बॉक्स में 45000 रूपये भी नगद रखे हुए थे। चोरों उसे भी चुरा ले गए।घरवालों ने घटना की जानकारी से जक्खिनी पुलिस चौकी को अवगत कराया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चोरी की घटना के बारे में छानबीन किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad