कई इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 28, 2020

कई इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं घर वापसी अभियान को दंतेवाड़ा में बड़ी सफलता मिली है।बताया गया कि पुलिस लाइन कारली में एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष पांच लाख के तीन इनामी नक्सलियों सहित कुल आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि नक्सलियों में आएतू भास्कर, रामू कारम,महेश कुमार, लखमा ताती, भीमा बारसे,सोना ताती,माड़का बारसे,पिट्टे उर्फ भीमा बताये गये हैं। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि समर्पण करने वाले कई नक्सली हत्या लूट आगजनी रेलवे ट्रैक उखाड़ने जैसी घटनाओं में 2013 से सक्रिय थे। वही जेसीबी आगजनी और सड़क काटने के आरोप इन पर लगे थे।नक्सलियों के आत्मसमर्पण को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad