चंदौली आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल का जनपद में एक दिवसीय दौरा के दौरान निर्माणाधीन राजकीय महिला इंटर कॉलेज नियामताबाद का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी साथ ही उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्य को माह सितंबर, 2021के अंत तक कार्य को पूरा कर लिया जाए। कहा कि लो लैंड एरिया में मिट्टी फीलिंग का कार्य कराया जाए साथ ही निर्माण की क्वालिटी की जांच भी समय-समय पर करायी जाय। वही महिला थाना का निर्माण 2017 से काम रुके होने की जानकारी पर यूपी आवास निर्माण निगम से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने ब्लॉक नियामताबाद के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, पत्रावली का निरीक्षण, आवास, शौचालय आदि का मौके पर शिकायतकर्ता से फोन कर निस्तारण की स्थिति जानी। खंड विकास अधिकारी को संपूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता से
फीडबैक भी लिया जाए। शीला देवी से फोन कर मजदूरी के पैसे के संबंध में शिकायत पर भुगतान नहीं होने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर कर खंड विकास अधिकारी को सभी शिकायत का समय से निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। पेंशन पटल पर लंबित आवेदन पत्रों की स्थिति काफी दिनों से लंबित पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। अवशेष धनराशि को समय से खर्च करने के निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि से संबंधित लंबित प्रकरणों को फौरन निस्तारण के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। जगदीश सराय स्थित धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर उप जिलाधिकारी सदर को सौंपते हुए जांच के निर्देश दिए। कहा कि संदिग्ध की भूमिका यदि बिचौलिये के रूप में पाई जाती है तो एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नजारत अनुभाग, भूलेख अनुभाग, आवास आवंटन पट्टा, कृषि आवंटन निर्विवाद उत्तराधिकार पत्रावली का निरीक्षण, शस्त्र पटल, आईजीआरएस पटल निस्तारण की स्थिति, ईआरके अनुभाग,अभिलेखागार (माल) संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक का अद्यतन कराने के निर्देश दिए । साथ ही फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने, लंबित शिकायतों का समयबद्ध निस्तारित के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण,अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सहित राजस्व व विकास विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment