दो शराब तस्कर गिरफ्तार कई शीशी शराब बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 29, 2020

दो शराब तस्कर गिरफ्तार कई शीशी शराब बरामद

 

चन्दौली इलिया पुलिस ने बार्डर पर दो युवकों को कई शीशी शराब के साथ पकड़ा है।इस सम्बन्ध में बताया गया किपुलिस अधीक्षक अमित कुमार  के द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध अभियान हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में थाना इलिया पुलिस ने कस्बे  में चेकिंग के दौरान इलिया गेट के पास से दो व्यक्तियों के पास से 25 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML व 50 शीशी ब्ल् लाइम देशी शराब प्रति पाउच 200 ML के साथ  बिहार ले जाते हुए  पकड़ा है।पकडे गये व्यक्तियों का नाम पुलिस ने जितेन्द्र राम पुत्र स्व0 केशी राम निवासी ग्राम केसरी थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 26 वर्ष व दुखन्ती पासवान  पुत्र रेंगई पासवान  निवासी  सिरहिरा थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद शराब व व्यक्तियों को थाने लाने के बाद उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 102/2020, मु0अ0सं0 103/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी,   का0 रविरंजन सिंह तथा का0 गणेश तिवारी शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad