रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के निर्देश पर जय मोहनी रेंज अंतर्गत चोरमरवा बीट भैसौड़ा 16 कंपाउंड नंबर में 25 अतिक्रमणकारियों के द्वारा जंगल के पौधों को काटकर कब्जे के नियत से साफ सफाई की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर जय मोहनी रेंजर रिजवान खान, मझगांई रेंजर इमरान खान ने नौगढ़ रेंज के स्टाफ को लेकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों की झोपड़ियों को गिरवा दिया तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा वन भूमि पर अतिक्रमण किए तो वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिए जायेगा।इस अवसर पर वन दरोगा संतोष राय, वीरेंद्र पांडे, ओंकार नाथ शुक्ला, महेंद्र, मनीष गुप्ता, सतगुरु, जय गुरुदेव, राजेंदर शास्त्री सहित समस्त वाचन एवं वनरक्षक तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment