रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ चन्दौली क्षेत्र के विनायकपुर गांव मे निर्मित हो रहे मुख्यमंत्री योजनान्तर्गत मुसहर आवास की दीवाल गिराए जाने से क्षुब्ध लाभार्थियों ने उपजिलाधिकारी डा,अतुल कुमार गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर कर न्याय की गुहार लगाई है।बताया जाता है कि विनायकपुर गांव के मुसहर जाति के 7 लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योजना में चिन्हित किया गया था।जिन्हें आवंटित आवास का निर्माण कराए जाने के लिए भूमि की उपलब्धता भी राजस्व विभाग द्वारा गांव के ही सामुदायिक भवन के बगल में स्थित राजस्व के अभिलेखों में नवीन पर्ती के नाम से दर्ज भूमि भी नाप कर दे दी गई।लाभार्थियों के ब़ैक खातों में 44-44 हजार रुपये की प्रथम किस्त की धनराशि आने के बाद एक पखवारे पूर्व से आवास निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है।सोमवार को उपजिलाधिकारी डा,कुमार गुप्ता को दिए गए प्रार्थना पत्र मे आवास लाभार्थियों ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक सरहंग प्रवृत्ति का व्यक्ति आवास निर्माण में काफी ब्यवधान उत्पन्न करते हुए सोमवार को दीवाल भी गिरा दिया है।जिससे हम गरीबों को काफी क्षति का सामना करना पड़ गया है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपों की जांच करा कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
.
No comments:
Post a Comment