महेंंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज मेंं छात्र और छात्राओं को कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस के प्रति किया गया जागरूक एवं क्विज का किया गया आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 10, 2021

महेंंद्रा टेक्निकल इंटर कॉलेज मेंं छात्र और छात्राओं को कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस के प्रति किया गया जागरूक एवं क्विज का किया गया आयोजन

             

चन्दौली स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिंद्रा इंटर कालेज चन्दौली के प्रांगण मे छात्र एवं छात्राओं को कुष्ठ रोग और पेप प्लस प्लस के बारे मे जागरूक कर कुष्ठ रोग के सम्बंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेंद्र पाल, जिला पर्यावेक्षक पेप प्लस प्लस विवेक सिंह  और  प्रधानाचार्य डॉ आर सी शुक्ला के द्वारा पुरस्कार दिया गया I प्रथम पुरस्कार रजत कुमार मौर्या,द्वितीय पुरस्कार अनुपमा कुमारी तृतीय पुरस्कार निशा यादव को सांत्वना पुरस्कार गुड़िया मौर्या और रिमझिम सिंह को दिया गया।इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेन्द्र पाल ने उपस्थित छात्र और छात्रावो को सम्बोधित करते हुवे ये अनुरोध किया कि जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने मे सबके सहयोग कि जरुरत होगी खास तौर पर बच्चों को स्वयं जागरूक होकर अपने परिवार और आस पड़ोस को भी जागरूक करें I पेप प्लस प्लस परियोजना एन एल आर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत के दो जिलों चन्दौली और फतेहपुर मे चल रही है,इस परियोजना के माध्यम से आने वाले समय मे जनपद कुष्ठ रोग उन्मूलन के प्रति एक मॉडल जिला बनेगा।

जिला पर्यावेक्षक पेप प्लस प्लस विवेक सिंह  और जिला मुख्यालय पर्यावेक्षक डॉ तपेश्वर राम ने बताया की स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के माध्यमो से लोगो को जागरूक किया जा रहा है I कुष्ठ रोग कोई पूर्व जन्म का पाप नही है यह जीवाणु से होने वाला रोग है जो किसी कोई भी हो सकता है I सरकारी अस्पतालों मे कुष्ठ रोग की दवा मुफ्त मे मिलती है I अब तो कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जनपद मे पेप प्लस प्लस परियोजना चल रही है जिसमे कुष्ठ रोग से प्रभावितो के संपर्क मे रहने वालो को दवा खिलाई जाये गी जिससे उनमे कुष्ठ रोग के सम्भावना समाप्त हो सके I इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ आर सी शुक्ला, अध्यापक संतोष कुमार सिंह, अभिषेक पांडेय, पेप प्लस प्लस टीम से  रिसर्च सहायक चन्द्रबली मौर्या, अनीता सिंह, राजीव  सिंह,चन्द्रबली मौर्या, विनोद सिंह, राजा सिंह आदि सहित काफ़ी संख्या मे छात्र व छात्राएं, उपस्थित रहे I



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad