रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- जगतपुर इंटर कॉलेज वाराणसी ग्रुप 'ए' के 89 बटालियन एनसीसी बीएचयू वाराणसी के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल सुगातो सेन के निर्देशानुसार जगतपुर इंटर कॉलेज वाराणसी के 5/89(2Pls) और 24 जेडी ग्रुप के 200 कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम गतिविधियों के तहत पोस्टर मेकिंग और कोविड के प्रति जागरूकता के लिए जगतपुर,दरेखूं, बीकापुर और शहावाबाद गांव में रैली निकालकर आम जनता और ग्रामीणों को जागरूक किया गया।रैली में प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, कैप्टन शिवेंद्र कुमार दूबे, थर्ड आॅफीसर जगजीत सिंह और शिक्षकों ने सहयोग करते हुए सक्रिय भागीदारी निभायी।
No comments:
Post a Comment