दारोगा के मौत की जांच करेगी,राज्य स्तरीय समिति - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 16, 2021

दारोगा के मौत की जांच करेगी,राज्य स्तरीय समिति

               

छत्तीसगढ़ रायपुर एसपी आफिस में तैनात एएसआई  पुष्पेन्द्र पाण्डेय के मौत की जांच एईएफआई समिति करेगी।बताया गया कि मृतक को चार दिन पहले कोरोना का टीका लगा था। सूत्रों के मुताबिक राज्य स्तरीय टीकाकरण अधिकारी डा० अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 14 फरवरी को पुष्पेंद्र पांडे की मृत्यु हुई है, अभी पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। प्रथम दृष्टया मृत्यु का संभावित कारण हृदयाघात लग रहा है। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद  समिति द्वारा रिपोर्ट का विस्तृत विश्लेषण के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण ज्ञात हो पायेंगे। बताया गया कि सब इंस्पेक्टर को 11 फरवरी के दिन रायपुर में कोविड वैक्सीन लगाई गई थी, उन्हें 14 फरवरी की रात सीने में अचानक दर्द होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने जांच में अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही मौत होने की बात कही।जिनका 15 फरवरी को मेकाहारा रायपुर में पोस्टमार्टम किया गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad