बरामद शव सिपाही का है या किसी और का!जांच में जुटी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 5, 2021

बरामद शव सिपाही का है या किसी और का!जांच में जुटी पुलिस

               

लखीसराय(बिहार)विगत 27 फरवरी को पुलिस लाइन से लापता हुए एक कांस्टेबल से मिलता जुलता शव मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह से बरामद होने से सनसनी फैल गई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शव क्षत विक्षत होने से पुलिस उसकी पहचान लापता सिपाही के रूप में नहीं कर पा रही है परन्तु शव के पास से बरामद मोबाइल से आशंका जाहिर की जा रही है कि यह शव उक्त सिपाही का ही है।हालांकि पुलिस मोबाइल की गहना से जांच कर रही है।पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है अभी कुछ कहा नही जा सकता।बताया जाता है कि पिछले दिनों चन्दन नामक सिपाही पुलिस लाइन से निकला था जो अब तक पुलिस लाइन नहीं पहुंचा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad