श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश नगर इकाई मुगलसराय के सदस्यों में किया गया कार्ड वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 15, 2021

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश नगर इकाई मुगलसराय के सदस्यों में किया गया कार्ड वितरण

             

डीडीयू नगर चन्दौली। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश नगर इकाई मुगलसराय की बैठक सोमवार को नगर उपाध्यक्ष निजाम बाबू के आवास पर आहुत की गयी। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को कार्ड वितरण किया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहमती से निर्णय लिया गया कि नगर में विभिन्न जगहों पर एक निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष फैयाज अंसारी ने बताया कि कैंप में निःशुल्क सुगर फ्री जाॅच, बीपी की जाॅच, आॅख, कान, दाॅतो का जाॅच किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि यूनियन के माध्यम से किसी भी पत्रकार पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। बैठक में मुख्य रुप से फैयाज अंसारी, भानू शंकर चैबे, अब्दुल खालिक, निजाम बाबू, जेड.ए. अरसद, मो0 राशिद, शाकिर अंसारी, धर्मेद्र प्रसाद गुप्ता, संता सिंह राजन, इरफान अली आदि मौजूद रहे। संचालन निजाम बाबू ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad