निलंबित हुए जिला आबकारी अधिकारी, अब तक सात लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 16, 2021

निलंबित हुए जिला आबकारी अधिकारी, अब तक सात लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई

              

प्रतापगढ़(उ०प्र०)में शराब पीने के बाद हुई मौत के मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हुई है।सूत्रों के अनुसार शासन ने प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर और बीट कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।उ०प्र०के अपर मुख्य सचिव  आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी के अनुसार होली के त्योहार और आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बावजूद प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है।बताया गया कि बीते दिन संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुरदाबी गांव में शराब पीने के बाद एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी थी।देशी शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि इसी मामले में सम्बन्धित थाने के चार पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।शासन ने इस मामले में जांच करा कर अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad