नहाते समय नदी में डूबे बीटेक के छात्र,दो लापता - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 16, 2021

नहाते समय नदी में डूबे बीटेक के छात्र,दो लापता

अंबेडकर नगर बस्ती जिले की सीमा के बीच टांडा पुल के पास शाम को सरयू नदी में बीटेक के पांच छात्र नहाते समय डूबने लगे, जिसमें तीन छात्रों को स्थानीय लोगों ने तो बचा लिया लेकिन दो छात्र अब भी लापता बताये जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले करुणेश शिवम हापुड़, दिव्यांशु लखनऊ, हम्माद हुसैन इलाहाबाद,अर्पित गंगवार फर्रुखाबाद, अमित देवरिया व अमित राणा फैजाबाद सोमवार शाम को कॉलेज से निकलकर टांडा कलवारी पुल के क्षेत्र स्थित  नदी में नहाने पहुंच गए। बताया गया कि इस दौरान पांच छात्र नहा रहे थे जबकि छठवां वीडियो बना रहा था, इसी दौरान दो छात्र पानी में डूबने लगे, उन्हें बचाने के चक्कर में तीनों छात्र उनकी तरफ गए तो वह भी डूबने लगे। छात्रों को डूबता देख आसपास के लोगों तत्परता दिखाते हुए तीन छात्रों को तो बाहर निकाल लिया लेकिन करुणेश शिवम तथा दिव्यांशु का कुछ पता नहीं चल सका। सूचना मिलने के बाद एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से छात्रों की तलाश कराई परंतु सफलता नहीं मिल सकी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad