बिहार के भोजपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा काटा और सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार मिली खबर से ज्ञात हुआ कि जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद भड़के लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को भी लोगों ने नहीं बख्शा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया, इसकी सूचना मिलने के बाद अगिआंव के सीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसवालों को चोटें भी आई।इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी में आग लगा दी और पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment