रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- गंगापुर चौकी क्षेत्र के सुइचक बड़ीबारी में बुधवार को अपने बहन के घर आये लालू शर्मा 30 वर्ष का शव पानी से भरे गड्ढे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी लालू शर्मा विगत कुछ दिनों से मिर्गी की बीमारी की चपेट में था जिसकी दवा चल रही थी। वह कुछ दिन पहले गंगापुर क्षेत्र के सुइचक बड़ीबारी गांव में अपनी बहन के घर आया था। जो बुधवार की सुबह में घर से शौच के लिए निकला था और कुछ देर बाद उसका शव पानी भरे गड्ढे में मिलने की सूचना मिला। परिजनों का कहना है मृतक को पहले से ही मिर्गी का दौरा आ रहा था जिसकी दवा हो रही थी और वह शौच के लिए तालाब पर गया होगा जिसके दौरान गड्ढे में गिरकर उसकी मौत हो गयी। मृतक मजदूरी का काम करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने घटना के बारे में जानकारी लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

No comments:
Post a Comment