दंडात्मक कार्यवाही से अच्छा कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन- एसपी
चन्दौली पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकास खण्ड चकिया के केराडीह, शहाबगंज ब्लॉक सहित बाजारों में जन चौपाल/भ्रमण कर मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमीत कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुये मतदान के प्रति जागरूक किया। कहा कि पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर जिला प्रशासन की नजर है । चुनाव के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा ।डीएम और एसपी ने पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लोगों से निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने की अपील की। चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया । डीएम ने कहा पंचायत चुनाव को लेकर, सोशल मीडिया में या स्थानीय क्षेत्र में कहीं कोई समस्या आये तो तत्काल थाने को सूचित करें, ताकि समय रहते हुये समस्या का समाधान किया जा सके। डीएम ने लोगों से कहा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों
में चौपाल/भ्रमण के माध्यम से लोगों को शातिपूर्वक मतदान करने की अपील किया जा रहा है। मतदान में खलन डालने वाले से जिला प्रशासन व पुलिस सख्ती से पेश आएगा। थाना कोतवाली मुगलसराय में व्यापारी बंधुओ के साथ द्वय अधिकारी ने बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित ब्यापारियों/सभी नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि बिना किसी लालच / प्रलोभन में आये अपने मत का प्रयोग करें । अगर कोई धमकी या प्रलोभन देता है तो उसकी तत्काल सूचना दें, जिससे कार्यवाही की जा सके । जिलाधिकारी ने बताया कोरोना महामारी से बचकर मतदान करें एक दुसरे से दो गज दूरी जरूर बनाये रखे । मास्क का प्रयोग करें , सैनेटाइजर या साबुन से हाथों को समय समय पर धोते रहे । यदि किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण मिल रहे हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार कराये । मतदान केन्द्र पर मतदान के दिन मजमा / भीड़ लगाने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी । ईमानदार प्रत्याशी का चयन करे अपने वोट को दारू मुर्गा पर न बेचे । दुकानों में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें, जान है तो जहान है। मास्क दिखाया के नहीं बल्कि सुरक्षित रहने के लिये करें प्रयोग। ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर ही प्रवेश करने दें।चौपाल के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामराज राम्या, उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, सीओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।


No comments:
Post a Comment