नौगढ चन्दौली त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय नौगढ़ में नामांकन पत्र जमा करने के लिए पहुंची तमाम महिला दावेदारों ने नामांकन पत्र जमा किया। परिसर में गुरुवार को दूसरे दिन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए बनाए गए काउंटर पर नामांकन पत्र जमा किए गए। नामांकन पत्र जमा करने के लिए महिला दावेदार पति व परिवार वालों के साथ नामांकन पत्र जमा करने पहुंचीं। कुछ महिलाओं ने घूंघट की ओट में नामांकन पत्र जमा किए। उनके बदले प्रस्तावक अथवा अन्य लाइन में लगे। नंबर आने पर महिलाओं ने नामांकन पत्र जमा किया। आखिरी दिन ग्राम प्रधान के लिए 195नामांकन पत्र क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 117 नामांकन पत्र और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 293 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव ने बताया कि 16 व 17अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 18 अप्रैल को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

No comments:
Post a Comment