वाराणसी रोहनिया- सगहट गांव स्थित यादव बस्ती में शुक्रवार की बीती रात खदेरू यादव की पत्नी बसना देवी 60 वर्षीया की छत से गिरने से मौत हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की बीती रात में बसना देवी खाना खाकर अपने ही मकान के छत पर सोई हुई थी।और सुबह होने पर परिवार वालों ने देखा कि बसना देवी छत से नीचे गिरी पड़ी हुई थी और उनकी मौत हो चुकी थी।मृतिका को एक लड़का व एक लड़की है।परिवार वालों ने बताया कि छत पर रेलिंग न होने की वजह से रात के अंधेरे में शौच के लिये जाते समय अचानक से छत से नीचे गिर कर उनकी मौत हो गयी। जिसका दाह संस्कार बेटाबर घाट पर किया गया।जिसकी सूचना पाकर गांव के लोग गमगीन हो गये।
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
No comments:
Post a Comment