रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ‘स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष गहन सफाई, सौंदर्यीकरण एवं जनसहभागिता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल कार्यस्थलों एवं आवासीय क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना था, बल्कि कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहभागिता को भी प्रोत्साहित करना था।इस अवसर पर बरेका प्रशासन द्वारा रेलवे कालोनियों, कार्यालय परिसरों, विश्राम गृहों, गेस्ट हाउस, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी क्षेत्रों की सफाई, कूड़ा निपटान, जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा एवं सुधार, दीवारों की धुलाई, शौचालयों की स्वच्छता तथा जमी हुई गंदगी के निष्कासन जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं।साथ ही बरेका अधिकारी अतिथि गृह एवं अधिकारी विश्राम गृह स्थित कैंटीन में गहन सफाई अभियान का आयोजन किया गया तथा कार्यरत कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया। कैंटीन के खाद्य विक्रेताओं, रसोइयों और वेटरों को स्वच्छता और हाइजीन नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता से संबंधित "करें और न करें" पर आधारित पर्चे वितरित किए गए तथा अवांछित झाड़ियों और घास को हटाने का कार्य किया गया ताकि स्वच्छता मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।बरेका प्रशासन का उद्देश्य न केवल कार्यस्थल की स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना भी है, जिससे समाज के अन्य वर्ग भी प्रेरणा लें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में योगदान दें। आगे भी इस प्रकार के स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहेगा, जिससे ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
No comments:
Post a Comment