पंजाब के बठिंडा जिले में सीआइए स्टाफ के एएसआई को बाठ गांव के लोगों ने एक विधवा के साथ रेप के आरोप में पकड़ लिया,जहां आरोपी लोगों को देख मुंह छिपाने लगा और रोने लगा।मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कि एएसआई ने पीड़ित महिला के बेटे पर नशा तस्करी का मामला दर्ज किया था,इसके बाद मदद करने की एवज में एएसआई गलत कामों पर उतर गया।मंगलवार को जब एएसआई महिला के घर पहुंचा तो गांव वालों ने उसे पकड़ लिया और नथाना पुलिस के हवाले कर दिया।इस सम्बन्ध में एसएसपी भूपेंद्र सिंह विर्क का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को बर्खास्त करने की सिफारिश विभाग को भेंजी गयी है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment