10 लोगों की गई जान,सबकुछ हुआ अचानक मच गई चीख पुकार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 6, 2024

10 लोगों की गई जान,सबकुछ हुआ अचानक मच गई चीख पुकार

 

हरदोई उत्तर प्रदेश,जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि कई लोग घायल हुए हैं।पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना हरदोई जिले की कोतवाली बिलग्राम के रोशनपुर इलाके में हुई है। पुलिस के अनुसार ऑटो बिलग्राम की ओर जा रहा था इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी।हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो में 15 लोग सवार थे वह बहुत तेजी से जा रहा था तभी अचानक सड़क पर पलट गया।इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसको रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे घटना की सूचना मिली। ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad