सीताराम येचुरी की स्मृति में हुई आम सभा,सरकार की नीतियों को कोसा! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 9, 2025

सीताराम येचुरी की स्मृति में हुई आम सभा,सरकार की नीतियों को कोसा!

 

चन्दौली जिले के चकिया तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने रोजी-रोटी भाईचारा और जनतंत्र बचाओ अभियान के तहत कामरेड सीताराम येचुरी के स्मृति में एक आम सभा का आयोजन कर सरकार से स्मार्ट मीटर हटाओ, बिजली निजीकरण रोको, जबरन अन्याय पूर्ण भूमि अधिग्रहण बंद करो,गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाना बंद करो, गृहकर और जलकर में वृद्धि वापस लो सहित अन्य मुद्दों को लेकर जोरदार आवाज उठाई। सभा को सुभाषिनी अली सहगल पूर्व सांसद पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और डॉक्टर हीरालाल यादव केंद्रीय कमेटी सदस्य माकपा ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न पिछले दो महीने से नहीं मिल रहा है और जब मिलता भी था तो 4 किलो से अधिक सरकार नहीं दे पाती थी, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों को शिक्षा से दूर कर अंधविश्वास के दौर में धकेलना चाहती है। वही हीरालाल यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने एक बड़ा अभियान चला रखा है, भूमि बैक के नाम पर गांवों में जमीनों को चिन्हित कर उसे बड़े पूंजीपतियों को देने की तैयारी की जा रही है।देश के नौजवान, किसान, मजदूर,छात्र सभी वर्ग के लोग सरकार की नीतियों से दो चार हो रहे हैं।बनारस के बुनकर अपने पेशे को छोड़कर पलायन को विवश हैं। बिजली स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था केवल अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है। बिजली का निजीकरण आम जन के पक्ष में नहीं है।इस मौके पर जिला सेक्रेटरी माकपा शम्भू नाथ यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष परमानंद सिंह मौर्य,जनवादी महिला समिति की नेता लालमनि विश्वकर्मा, लालचंद सिंह एड०,डॉ०हौसला,गीता शुक्ला,राजेन्द्र यादव, रामनिवास पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad