9 मई को इस गाँव में होना है चुनाव
रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ़ चन्दौली तहसील नौगढ़ में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद परसहवां ग्राम पंचायत में 9 मई को होने वाले चुनाव में चकरघट्टा थाने की पुलिस के द्वारा सख्ती के बाद अब प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अब यहां कुत्तों के गले में या शरीर पर स्टिकर लगा कर प्रचार किया जा रहा है।यहां एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।एक उम्मीदवार ने कहा कि “आदर्श आचार संहिता में ऐसा कोई नियम नहीं है जो हमें प्रचार के दौरान आवारा कुत्तों का उपयोग करने से रोकता है। हम किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे मनोरंजन बस मान रहे हैं।हालांकि कुछ लोग ऐसे कृत से खफा भी है उनका कहना है कि इस तरह के प्रयोग नहीं होने चाहिए।आपको बता दें कि पूरे नौगढ़ क्षेत्र के लोगों की निगाह इस गांव के पंचायत चुनाव पर लगी है।देखना है कि यहां जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधता है।
No comments:
Post a Comment