रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव
नौगढ चन्दौली चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण ब्लाक नौगढ़ के शमशेरपुर व परसहवां में 9 मई रविवार को मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। नक्सल प्रभावित नौगढ़ ब्लाक के थाना चकरघट्टा अंतर्गत परसहवा व थाना नौगढ़ अंतर्गत शमशेरपुर गांव के पांच बूथों पर प्रधान पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार के नेतृत्व में एसडीएम अतुल गुप्ता तथा सीओ श्रुति गुप्ता के साथ प्रभारी निरीक्षक राम उजागीर ने जाकर बूथों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्राम पंचायत शमशेरपुर में कुल 1228 वोटर है कुल 980 लोगों ने मतदान किया जबकि परसहवां में 990 वोटर है और 765 लोगों ने मतदान किया ! उल्लेखनीय है कि शमशेरपुर गांव के प्रधान प्रत्याशी छविलाल व परसहवां की प्रधान प्रत्याशी उषा देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इस दौरान सीओ ने नवयुवकों को चेताया कि मतदान करने के बाद शांति से अपने घर चले जाएं। लाकडाउन का उलंघन करते हुए पाये गए तो आप सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जायेगी।
No comments:
Post a Comment