रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन में बीएससी बायो ग्रुप तथा बीएससी गणित ग्रुप की पढ़ाई हेतु सत्र 2025- 26 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान जंतु विज्ञान वनस्पति विज्ञान एवं गणित की सैद्धांतिक तथा संबंधित प्रयोग कक्षाओं हेतु आधुनिक प्रयोगशाला उपलब्ध है बीएससी के साथ-साथ बीए बीकॉम बीएफए में एवं एमकॉम पाठ्यक्रमों/ विषयों में भी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रवेश प्रारंभ है। महाविद्यालय में छात्रों के हित को देखते हुए बहुत ही कम फीस में उत्तम शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध है। जिससे गरीब तपके के लोगों के बच्चे भी पढ़ लिख कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।
No comments:
Post a Comment