नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल ,कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 29, 2025

नाग पंचमी पर कुश्ती दंगल ,कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी रोहनिया।ग्रामीण क्षेत्रों में शिवालयों तथा अपने-अपने घरों में नाग देवता को दूध लावा चढ़ाकर बड़े ही हर्षोल्लाह से नाग पंचमी का पर्व मनाया गया। गांव के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया। जिसके दौरान करनाडाड़ी स्थित प्राचीन कालीन मनोकामना पूरण महादेव शिव मंदिर पर संतलाल बाबा जी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिव समिति क्लब द्वारा महिला कबड्डी दंगल प्रतियोगिता,पुरुष कुश्ती दंगल, जोड़ी गदा दंगल सहित भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दुर दराज से आए हुए महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों तथा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जोड़ी प्रतियोगिता में 80 वर्षीय पहलवान श्रीधर मिश्रा का प्रदर्शन बड़ा ही सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन वीरू पटेल तथा स्वागत रामकिशुन प्रजापति ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामकिशुन प्रजापति ,कोषाध्यक्ष संतलाल बाबा जी ,पुजारी रिंकू शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, चौथी यादव, नानक पटेल रत्नेश पटेल, त्रिभुवन पटेल, उमाशंकर, राजेश पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad