एनडीआरएफ की टीम ने "राजकीय बाल गृह" एवं "राजकीय संप्रेक्षण गृह" का किया सैनिटाइजेशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 6, 2021

एनडीआरएफ की टीम ने "राजकीय बाल गृह" एवं "राजकीय संप्रेक्षण गृह" का किया सैनिटाइजेशन

                 

वाराणसी देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए एन.डी.आर.एफ़. की टीमें सेनिटायजेशन अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही हैं | इसी क्रम में आज एन.डी.आर.एफ़. टीम ने "राजकीय बाल गृह " एवं "राजकीय संप्रेक्षण गृह" को हाइपोक्लोराइड सलूशन से सेनेटाइज किया | बनारस की संकरी गलियों में छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकती हैं , जिसके चलते एन.डी.आर.एफ़. की टीमों ने वाटर पंप, स्प्रेयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से छिड़काव किया |

11 एनडीआरएफ, वाराणसी को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए एरिया सेनिटायजेशन का कार्य कर रही है और साथ ही लोगों से अपील कर रही है, कि वे इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का उचित प्रयोग करें, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना महामारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों का पालन करें । इसके अतिरिक्त राज्य व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad