चोरी गया ट्रक नदी में गिरा,सिपाहियों की तलाश तेज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 7, 2021

चोरी गया ट्रक नदी में गिरा,सिपाहियों की तलाश तेज

                    

हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक चोरी की ट्रक को गर्रा नदी में गिरने से ट्रक ड्राइवर तथा एसओजी के दो सिपाही नदी में डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि ट्रक ड्राइवर का शव बरामद किया जा चुका है परंतु सिपाहियों का पता अभी नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि शाहाबाद से 10 दिन पहले एक ट्रक चोरी हो गई थी ट्रक और चोरों की तलाश में एसओजी की टीम लगी हुई थी,गुरुवार की सुबह एसओजी की टीम को सफलता मिल ही गई और पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास से ट्रक को बरामद कर लिया गया। उसी ट्रक को बरामद कर एसओजी की टीम हरदोई ला रही थी। ट्रक में एसओजी के दो सिपाही भी बैठे थे बाकी के सिपाही अपनी गाड़ी से पीछे पीछे चल रहे थे, ट्रक जैसे ही शाहाबाद मार्ग पर गर्रा नदी के पुल पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंच गए और पानी में डूबे लोगों की तलाश करवाने के निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad