कोविड-19 के नियमों व लॉक डाउन का पालन करने के लिये की गई अपील
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-कोरोना के संकट काल ने जहां पूरे देश में प्राकृतिक आपदा जैसे हालात बनाए हैं वही आम जनमानस भी इस प्राकृतिक आपदा से काफी डरा सहमा हुआ है। ना जाने कितने लोग इस भयावह बीमारी से इतना डरे हुए हैं की आने वाला उनका भविष्य निराशा के दौर में चला गया है।लेकिन कुछ ऐसे युवा भी हैं जिन्होंने अपने अंतरात्मा में यह निश्चित कर लिया है कि हम उन सभी लोगों की मदद करेंगे जिनको इसकी आवश्यकता है।आइए आपको बताते हैं इसी के संबंध में एक आशावादी युवा जो समाज सेवा के साथ साथ हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी का कोषाध्यक्ष भी है।गजब की प्रतिभा और गजब का आत्मविश्वास से लबरेज यह युवा ना जाने कितने युवाओं की टीम बनाकर उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में करोना जैसी महामारी से जूझ रहे बीमारों के लिए दिन रात लगा हुआ है। वैसे पूर्वाचल के जिलों में कुंवर शुभम सिंह का नाम नया नहीं है पिछले कई वर्षों से इस युवा ने अपने युवा साथियों के साथ ना जाने कितने मोर्चों पर गरीब मजबूर लोगों की मदद की है। इस उम्र के बहुत कम ही युवा लोग हैं जो समाज सेवा और राजनीतिक विषय पर खुलकर बात करते हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के विश्वासपात्र में से एक इस युवा ने अपने समाज सेवा और राजनैतिक समझ के बदौलत कम उम्र में ही बहुत सारा नाम कमाया है।कुंवर शुभम जहां एक तरफ पूर्वांचल के बहुत सारे जिलों में अनगिनत लोगों की मदद की है वही अपने राज्य के बाहर मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,गुजरात, बिहार और झारखंड में भी बहुत सारे जरूरतमंदों की मदद भी की है,कुंवर शुभम की टीम में बहुत सारे युवा जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आते हैं।उनकी टीम ने अपने सूझबूझ,पहचान,और समाज सेवा के क्षेत्र में लगे और संगठनों से मिलकर बहुत सारे परिवारों की मदद भी की है और लगातार इस सेवा कार्य में लगे हुए है,कुंवर शुभम सिंह का परिवार भी अपने सामाजिक कार्यों की वजह से पूरे जिले में एक प्रतिष्ठित और सम्मानित स्थान हासिल किया हुआ है। आपदा के इस कठिन दौर में हम सभी युवाओं को और शुभम सिंह जैसे युवाओं से सीख लेनी चाहिए और आगे बढ़ते हुए उन सभी जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहना चाहिए जिनको वास्तव में इसकी जरूरत है। कुंवर शुभम सिंह का कहना है जब देश इस कठिन दौर से गुजर रहा है तो निश्चित ही हम युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश के लिए अपने देशवासियों के लिए कुछ ऐसा जरूर करें जिससे हमको इस देश का देशवासी होने में गर्व महसूस हो, और हम अपने इस कार्य से और लोगों को भी समाज सेवा करने के लिए प्रेरित कर सकें। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए कोविड-19 के नियमों व लॉक डाउन का पालन करने का अपील किया।
No comments:
Post a Comment