अखिलेश यादव के लिए बने गाने पर डांस तो शुरू हुई जांच! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 21, 2025

अखिलेश यादव के लिए बने गाने पर डांस तो शुरू हुई जांच!

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, स्वतंत्रता दिवस पर जिले के कोयलसा ब्लाक अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय में अखिलेश यादव के प्रचार प्रसार के बने गाने को बजवाकर बच्चों को डांस करवाना एक अध्यापक को भारी पड़ता दिख रहा है। इस प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। उधर विभाग ने तत्काल इसकी जांच भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में अखिलेश यादव के लिए बने गाने पर बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं और हेड मास्टर बच्चों के इस प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से तत्काल अध्यापक के निलंबन के साथ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक कि इससे दूषित मानसिकता झलकती है,डीएम और एसपी से मांग की गई है की प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित दोषी अध्यापकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए। इस मामले पर बीएसए ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad