जिलाधिकारी ने नौगढ़ के दो गांवों का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 18, 2025

जिलाधिकारी ने नौगढ़ के दो गांवों का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

 

चन्दौली जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा तहसील नौगढ़ क्षेत्र के दुरस्त गांव होरीला तथा मंगरही गांव का औचक निरीक्षण कर जाना हाल तथा अधिकारियों को दिए शख्त निर्देश।जिलाधिकारी सर्वप्रथम होरीला गांव में पहुंच गांव के लोगों से मिले और उनसे बातें की।बातों के दौरान ग्रामवासियों द्वारा घर,बिजली, पीने का पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था की समस्या के साथ तथा राशन की दुकान काफी दूर दूसरे गांव शाहपुर में होने की बात कही। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को ऐसे कार्यों को कराने का निर्देश दिया।उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा अभी तक जितने पात्र लोगों को आवास का लाभ नहीं मिला है उन्हें चिन्हित कराते हुए एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराए साथ ही सरकार द्वारा संचालित सभी पात्र नागरिकों को पेंशन योजना से जोड़ने के लिए चिन्हित कर शत प्रतिशत योजना का लाभ दें तथा वन विभाग और खण्ड विकास अधिकारी कच्ची सड़क ठीक कराने हेतु आपस में बात चीत कर इसका निराकरण करें।

मंगरई के निरीक्षण के दौरान लोगों ने सिंचाई तथा जल जीवन मिशन द्वारा कराए गए पाइप लाइन के गड्ढों से होने वाली दिक्कत को बताया, जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया गया दोनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बताई गई उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का निदान निकाला जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा आप सभी लोग ऐसे दुरस्त गांव का भ्रमण जरूर करें जहां अभी भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।मैं भी अब जितनी बार नौगढ़ क्षेत्र में आऊंगा तो मुझे भी ऐसे दो गांव  दिखाए ताकि हम लोग कोशिश कर के उन गांवों का जीवन आसान कर मुख्य धारा से जोड़ सके।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी,तहसीलदार संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad