चन्दौली कोरोना की दूसरी लहर को रोकने हेतु कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों का गांव में उनके लिए अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग कर लक्षण युक्त मरीजों को मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा शहाबगंज ब्लॉक के उसी के पुरवा व चकिया विकास खंड के हिनौती ग्राम पंचायत में लक्षण वाले व्यक्ति में कोविड कीट का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने गांव के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी भयावह महामारी से कोई व्यक्ति इसका शिकार /मौत न हो इसके लिए कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों जिनमें सर्दी, जुकाम व गले में खराश है वे मेडिकल किट की दवाओं का सेवन करें। संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान के लिये जनपद के प्रत्येक गांव में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संदिग्ध कोविड मरीजों को मेडिकल किट दिया जा रहा है जिसमें एक सप्ताह की दवा है । लक्षणयुक्त व्यक्ति 1 सप्ताह तक लगातार दवाओं का सेवन कर अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त कोविड की जाँच अवश्य करा लें। रिपोर्ट का इंतजार न करें और दवाओं का प्रयोग शुरू कर दें साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते रहे। यदि आवश्यकता हो तो कोविड अस्पताल में भर्ती हो जाये। जनपद के कोविड अस्पतालो में पर्याप्त कोविड मरीजों के लिये बेड व आक्सीजन उपलब्ध है। अफवाहों पर न जाएं दवाओं और सावधानियां बरतकर कोरोना को पराजित कर स्वस्थ होकर अपने घर जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों में कोविड-19 के लक्षण जिनमें सर्दी, जुखाम व गले में खराश है तो अपने आप को एक जगह आइसोलेट कर लें। गांव में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है । इसके लिए लेखपाल, पंचायत सेक्रेट्री, आशा व ए एन एम के माध्यम से स्क्रीनिंग करते हुए कोरोना लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को कोविड मेडिकल किट दिया जा रहा है ।इसका सेवन करें और सावधानियां बरतें। जिलाधिकारी ने गांव के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि संदिग्ध मरीज आशा व एएनएम से संपर्क कर दवा का किट प्राप्त कर ले साथ ही कोविड की जाच करा लें जब तक रिपोर्ट नही आ जाती तो दवाओं का सेवन व अपने आप को होम आइसोलेट रखें। सावधानियां बरते,गर्म पानी पीते रहे। अच्छी तरह से मास्क पहन कर रहे, दवाओं का सेवन करेंगे तो माहमारी से बचे रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति में लक्षण भी रहेंगे तो दवाओं के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से सैनिटाइजर छिड़काव कार्य तेजी से किया जाए। जिलाधिकारी ने गांव के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ़्यू का पालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल किट में एक सप्ताह की दवा उपलब्ध है। इसका सेवन परामर्श के अनुसार करें। मेडिकल किट के अंदर टेबलेट आईवरमैट्रीन 12 एम0 जी0, टेबलेट ऐजिथ्रोमाईसिन 500 एम0 जी0, टेबलेट विटामिन सी 500 एम0जी0, टेबलेट जिंक 50 एम0जी0, टेबलेट विटामिन बी कांप्लेक्स, कैल्सीराल सैचेट उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उप जिलाधिकारी चकिया, मुख्य चिकित्साधिकारी बीपी द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे सहित लिपिक अवधेश सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment