रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर स्थित कार्यालय पर बुधवार को चेयरमैन स्नेह लता सेठ के प्रतिनिधि सत्यम सेठ की देखरेख में हेरिटेज इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन चेयरमैन स्नेह लता ने फीता काटकर किया।उक्त स्वास्थ्य कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ ,टीवी रोग विशेषज्ञ एवं दंत रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नगर क्षेत्र के आए हुए सैकड़ों लोगों का नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया गया तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप के समापन पर प्रतिनिधि सत्यम सेठ ने भविष्य में पुनः इस प्रकार का कैंप लगाकर नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की बात कही।उक्त शिविर में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सेठ व अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार ने दिया।शिविर के दौरान राजेश जैन,जयप्रकाश गुप्ता, हरे राम कसौधन, रजत सिंह श्याम सुंदर, अधिवक्ता प्रदीप सिंह,अजय जायसवाल, सुभाष गुप्ता, रोहित मोदनवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment