विधायक ने प्रयोगशाला पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 16, 2025

विधायक ने प्रयोगशाला पुनर्निर्माण का किया शिलान्यास

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। जगतपुर इंटर कॉलेज में प्रबंधक अजय कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय की देखरेख में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 63 लाख रुपये की लागत से प्रयोगशाला पुनर्निर्माण का शिलान्यास मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलन करने के उपरांत विधिवत हवन पूजन के साथ किया।प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 63 लाख रुपए की राशि से प्रयोगशाला का पुनर्निर्माण कराया जाएगा, जिसमें रोहनिया विधायक द्वारा प्रदत विधायक निधि से 10 लाख रुपए तथा विद्यालय निधि से 15 लाख रुपए एवं शेष राशि शासन निधि से खर्च किया जाएगा।मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हम हर संभव प्रयासरत रहेंगे।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, प्रबंधक अजय कुमार शर्मा, सत्येंद्र राय, अजीत पटेल ,डॉ नरेंद्र पटेल, धीरेंद्र सिंह सोनू ,उमेश पटेल,मानस सिंह, राजकुमार वर्मा,विनोद पटेल, श्यामबली पटेल, बसंत लाल पटेल सहित विद्यालय के छात्र एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad